distance-from-happiness-in-daily-life-positivity-is-important
distance-from-happiness-in-daily-life-positivity-is-important

दैनिक जीवन में खुशियों से बना रहे दूरी, सकारात्मकता जरूरी

-अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस पर 'एक शाम खुद के नाम' का आयोजन लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर गोमतीनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 'रोड टू हैप्पीनेस' की डॉ. ऋतु त्रिपाठी चक्रवर्ती ने कहा कि अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में हम भूल गए हैं कि कैसे खुश रहना है या हम खुशी की झूठी धारणा का पीछा करते हैं। इसलिए आज के इस आयोजन का उद्देश्य हमारी सकारात्मकता के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम का शीर्षक 'एक शाम खुद के नाम' था। इसमें प्रतिभागियों के साथ इंटरैक्टिव गतिविधियों का प्रयोग किया गया, ताकि वे स्वयं की खोज कर सकें और उनमें सकारात्मकता ला सकें। इस मौके पर डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि किसी एक के सकारात्मक तत्वों को महसूस करने से व्यक्ति को खुश रहने और खुशी फैलाने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। आयोजन में भाग लेने वालों में से यादवेंद्र सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से एक नई अवधारणा थी और सत्र में की गई गतिविधियों के माध्यम से स्वयं के बारे में पता लगाना वास्तव में बहुत दिलचस्प था। यह आयोजन अबर फाउंडेशन के तत्वावधान में 'रोड टू हैप्पीनेस' द्वारा आयोजित किया गया था और एसथ्री इन्फोमेडिया प्रा. लि. द्वारा समर्थित था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in