Dissemination of information is necessary to protect against misconceptions and superstitions: Justice
Dissemination of information is necessary to protect against misconceptions and superstitions: Justice

भ्रांतियों और अंधविश्वासों से बचाने में सूचनाओं का प्रसार आवश्यक : न्यायमूर्ति

प्रयागराज, 16 जनवरी (हि.स.)। अफवाहों से लोगों को बचाने के लिए यह जरूरी है कि जन सामान्य तक आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने के लिए कोशिश की जाएं। अंधविश्वास और भ्रांतियां आवश्यक सूचनाओं और जानकारियों के अभाव में ही फैलती हैं। यह बातें शनिवार को न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने माघ मेला में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में कोविड-19 जन जागरूकता चेतना रथों को रवाना करने के उपरान्त कही। उन्होंने कहा कि माघ मेला जैसे आयोजनों का उपयोग जन सामान्य तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए बेहतर तरीके से किया जा सकता है। कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास का भाव हो और यह सही जानकारियों के आधार पर ही संभव है। न्यायमूर्ति ने इस अवसर पर उपयोग किये जाने वाले पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पम्पलेट का भी विमोचन किया। प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने लोगों तक सही और आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने में छात्रों और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। कहा कि माघ मेला में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता के संदेश पहुंचाने की कोशिश महत्वपूर्ण है। माघ मेला में प्रचार अभियान चलाये जाने से आवश्यक संदेश कई राज्यों और जिलों तक आसानी से पहुंच जाता है। माघ मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि मेले को कोविड संक्रमण से मुक्त रखने के सभी उपाय किये जा रहे हैं। मेले के सभी 16 प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग और कोविड जांच के साथ-साथ शिविरों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी के लिए कोविड कार्ड बनाये जा रहे हैं। प्रारम्भ में लखनऊ के संयुक्त निदेशक सुनील कमार शुक्ल ने कहा कि ब्यूरो द्वारा यह प्रचार अभियान पूरे मेलावधि तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी पांचों सेक्टरों में कोविड चेतना रथ संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माघ मेला के अलावा प्रदेश के अन्य 12 जिलों में भी कोविड संक्रमण रोकने और टीकाकरण के लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रमों के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ तारिक अजीज और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बांदा गौरव त्रिपाठी ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in