dissatisfied-with-bjp-policies-expect-from-aap-abhishek-dwivedi
dissatisfied-with-bjp-policies-expect-from-aap-abhishek-dwivedi

भाजपा नीतियों से असंतुष्टों को आप से उम्मीद : अभिषेक द्विवेदी

चित्रकूट, 25 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी अभिषेक द्विवेदी ने मऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि पंचायत चुनाव को आप खासी गम्भीरता से ले रही है। एक सप्ताह में विधानसभा कार्यकारिणी गठित कर निष्क्रिय लोगों को हटाकर सक्रिय लोगों को कार्यकारिणी में जोड़ें। गुरुवार को जिला प्रभारी अभिषेक द्विवेदी ने आप पदाधिकारियों के साथ बैठक विधानसभा अध्यक्ष अविनाशचन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव/बांदा प्रभारी कमलेश पटेल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने अभिषेक द्विवेदी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। अभिषेक द्विवेदी ने मऊ विधानसभा के तहसील अध्यक्ष आशुतोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व किसान प्रकोष्ठ का ब्लाक अध्यक्ष भगवानदीन को मनोनीत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक सप्ताह में कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गुजरात माॅडल को पूंजीपतियों व नफरत का माॅडल बनाया। दिल्ली माॅडल को आदर्श डेवलपमेन्ट एवं आपसी सौहार्द भाईचारे का माॅडल बताया। कहा कि गुजरात माॅडल पूरी तरह से फेल हो गया है। जनता को दिल्ली माॅडल से आस है। प्रदेश सचिव कमलेश पटेल ने कहा कि सूबे के आप सरकार बनने पर प्रत्येक किसानों को ट्यूबवेल का बिल जीरो रहेगा। फरिश्ते योजना यहां भी लागू होगी। इस मौके पर अविनाश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अभिषेक द्विवेदी के जिला प्रभारी बनने से नौजवानों में उत्साह है। बैठक में दिनेश पटेल, मनोज सिंह, जयपाल, जुगुल किशोर जाटव, मगनलाल जाटव, मनराखन सिंह, आशुतोष सिंह, बृजेश सिंह, वीरेन्द्र चैबे, राजेश पाण्डेय, जगपत सिंह, मनोज तिवारी, रंजन यादव, दशरथ सिंह, चन्द्रमा सिंह, सागर यादव, शीतला प्रसाद, राकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, बबलू निषाद आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in