dispose-off-complaints-in-a-time-bound-and-quality-manner-dm
dispose-off-complaints-in-a-time-bound-and-quality-manner-dm

शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें : डीएम

प्रतापगढ़, 13 फरवरी (हि.स.)। थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने अन्तू थाने में शिकायतों को सुना। निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाये। जिलाधिकारी ने मौके पर राजस्व की बार-बार शिकायतें प्राप्त होने पर सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व कर्मी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया और कहा कि सम्बन्धित स्थल पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और निस्तारण के बाद अपनी रिपोर्ट आख्या थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करें। उन्होंने कहा शिकायतकर्ताओं का अनावश्यक रूप से कदापि न परेशान किया जाये, जो भी फरियादी थाना समाधान दिवस में आये उनकी शिकायत को विधिवत तरीके से सुने और जल्द से जल्द निस्तारण करें। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना स्तर पर शिकायतों का निस्तारण न होने पर शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें जनपद स्तर पर ले जाता है। जिस पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की और एसओ को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उसको गम्भीरता से लें और मौके पर जाकर निस्तारण करायें। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in