discussion-on-adolescent-health-under-mission-shakti
discussion-on-adolescent-health-under-mission-shakti

मिशन शक्ति के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य पर चर्चा

- सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से कोविड-19 के प्रति किया गया जागरूक झांसी, 05 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किशोरावस्था के दौरान होने वाले मानसिक और शारीरिक बदलाव के लिए किशोरियों के लिए किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोर उम्र में होने वाले बदलाव के लिए किशोरियों का काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। साथिया क्लीनिक की काउन्सलर हेमलता ने बताया कि माहवार थीम के अनुसार किशोरी जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मार्च माह का विषय किशोरावस्था की समस्या रखा है। इसके अंतर्गत किशोरियों में होने वाले शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक परिवर्तन के बारें में किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। शारीरिक परिवर्तन पर चर्चा करते हुये किशोरी ऋतू ने बताया कि किशोरावस्था में जो सबसे बड़ा बदलाव होता है वह माहवारी की प्रक्रिया का शुरू होना होता है। इस दौरान होरमोन का भी बदलाव होता है और इस वजह से लडकियों के शरीर में बदलाव आता हैद्य और इस दौरान हरी सब्जी और दूध लेना चाहिए। किशोरी कोमल ने बताया कि अक्सर उसे घबराहट होती है और चिड़चिड़ापन भी रहता है, लेकिन इसका कारण क्या है ये समझ नही आता था, उसने बताया कि काउन्सलर मेम ने बताया कि यह सब बदलाव होरमोन के बदलाव और सही खान पान नही खाने की वजह से होता हैद्य इस कार्यक्रम में किशोरियों की समस्याओं को सुना गया और उनके भावनात्मक समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला महिला अस्पताल में साथिया क्लिनिक महिला के कमरा नंबर 10 और साथिया क्लिनिक कमरा नंबर 16 में संचालित होती है। यह क्लीनिक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत संचालित है। काउन्सलर शिवेंद्र ने किशोरियों में होने वाली खून की समस्या के बारें में बताया और उन्हे आयरन सप्लिमेंट खाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सूरज प्रसाद अन्तर स्कूल की उप प्रधानाचार्या श्रीमति नीता एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। साथ ही सीफार संस्था की प्रतिनिधि आरफा कमाल भी मौजूद रही। सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से कोविड-19 के प्रति किया गया जागरूक कोविड-19 के प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था ने साथ मिलकर उपस्थित किशोरियों को लोकप्रिय खेल सांप-सीढ़ी के द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक करने, मास्क की उपयोगिता, शारीरिक दूरी और हाथों को बार-बार धोने के महत्व के बारें में बताया। प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, कविता द्वितीय व ऋतू तृतीय स्थान पर रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in