dios-persists-on-demand-for-technical-report-pressure-to-make-full-payment-of-incomplete-building
dios-persists-on-demand-for-technical-report-pressure-to-make-full-payment-of-incomplete-building

अधूरे भवन का पूरा भुगतान करने का बना रहे दबाव, तकनीकी रिपोर्ट की मांग पर अड़े डीआईओएस

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निर्माणधीन 13 विद्यालय भवन मीरजापुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत निर्माणधीन 13 विद्यालय भवनों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। जबकि प्रति विद्यालय भवन की निर्माण की लागत लगभग 69.51 का 95 प्रतिशत धनराशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। बावजूद इसके कार्यदायी संस्था पैकफेड डीआईओएस पर पांच प्रतिशत शेष धनराशि का भी भुगतान करने को दबाव बना रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह इस बात पर अड़े हैं कि पांच प्रतिशत शेष धनराशि का एग्रीमेंट के मुताबिक भुगतान तभी किया जाएगा जब भवन सत्यापन के लिए जिलाधिकारी की ओर से गठित तकनीकी टास्कफोर्स की सत्यापन आख्या प्राप्त होगी। डीआईओएस की माने तो 2013-14 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के 13 नवीन उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालय भवन स्वीकृत हैं। जिसकी चौथी किस्त सितम्बर 2018 में प्रति विद्यालय 54 लाख रुपये जारी की गई। इस प्रकार सभी 13 भवनों की 95 प्रतिशत धनराशि जारी की गई। दो साल बीत जाने के बाद भी यह नहीं कहा जा सकता है कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यही नहीं डीआईओएस ने बताया कि जनवरी में ही टास्क फोर्स से सत्यापन के लिए पत्र लिखा जा चुका है। इनमें पांच विद्यालय फिनिंसिंग स्तर पर हैं। इसी प्रकार 2015-16 के दो विद्यालय भवन भी स्लैब स्तर तक तैयार हैं। लेकिन इनका सत्यापन रिपोर्ट अप्राप्त है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in