DIG makes line to constable Shishupal Singh, accused of beating youth unnecessarily
DIG makes line to constable Shishupal Singh, accused of beating youth unnecessarily

डीआईजी ने सिपाही शिुशुपाल सिंह को किया लाइन हाजिर, युवक को बेवजह पीटने का आरोप

— दबंग कप्तान सिंह के कहने पर युवक को पुलिस चौकी में पीटा, विधायक ने की शिकायत कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। रेलबाजार थाना क्षेत्र में अस्थाई रुप से झोपड़ी बनाने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। इस पर क्षेत्र के दबंग कप्तान सिंह ने शानू ने मारपीट कर दी। यही नहीं पुलिस चौकी में जाकर साथी सिपाही शिशुपाल सिंह को जानकारी दी। इसके बाद एक और सिपाही को लेकर शिशुपाल सिंह मौके पर जाकर शानू को चौकी उठा लाये। आरोप है कि सिपाही ने चौकी में जमकर मारपीट की। विधायक की शिकायत पर मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। सुजातगंज निवासी कार चालक शानू ने बताया कि शनिवार को वह अपने दोस्त के साथ मिलकर घर के पास एक अस्थायी रुप से टट्टर लगाकर झोपड़ी बांध रहा था। इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला दबंग कप्तान सिंह वहां पहुंचा और गालीगलौज देते हुये टट्टर को लात मारकर गिरा दिया। इसका विरोध करने पर वह अपने साथियों को बुलाकर मारपीट करने लगा और सुजातगंज चौकी जाकर अपने साथी सिपाही शिशुपाल सिंह को जानकारी दी। जानकारी पर एक और सिपाही को लेकर पहुंचे शिशुपाल ने शानू को वहां से लेकर चौकी आ गया और चौकी में उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह पड़ोसियों के साथ जाकर रेलबाजार थाने का घेराव कर हंगामा काटना शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने कार्यवाही का करने का आश्वासन देते हुए सभी को शांत कराया। थाने में हंगामा की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सोहेल अंसारी मौके पर पहुंचे और डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह से शिकायत की। मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने सिपाही की थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी। थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर डीआईजी ने तत्काल सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पिटाई से घायल युवक का निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in