dgp-gave-instructions-to-the-subordinates-to-conduct-the-three-phase-elections-in-a-peaceful-manner
dgp-gave-instructions-to-the-subordinates-to-conduct-the-three-phase-elections-in-a-peaceful-manner

त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर डीजीपी ने अधीनस्तों को दिए निर्देश

लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान घटित घटनाओं का विश्लेषण कर विधिक कार्यवाही की जाय। पूर्व में घटित चुनाव सम्बन्धी अपराधों में लिप्त पाये गये व्यक्तियों की निगरानी की जाय। यह बातें बुधवार को पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने चार जिलों के पुलिस कमिश्नर और सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों से कही है। कहा कि ऐसे अपराधी जो जमानत पर हैं और अपराध में लिप्त हैं, उनके जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई समुचित ढ़ंग से कराई जाय। जमानत की शर्तों का उल्लघन होने की दशा में जमानतदारों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इनामी बदमाशों पर चलाये अभियान डीजीपी ने कहा कि पूर्व में घटित चुनाव सम्बन्धी अपराधों में लिप्त पाये गये व्यक्तियों की निगरानी की जाय। थानों में सक्रिय एवं पेशवर अपराधियों की सूची अद्यावधिक कर उनके विरूद्ध अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जाय। पुरस्कार घोषित अपराधी तथा ऐसे अपराधी जो विभिन्न अपराधों में नामजद हों, उनके खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय। न्यायालय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध निर्गत गैर जमानतीय एवं जमानतीय वारण्टों का तामीला तत्परता से कराया जाय। लाइसेंसी शस्त्रों का कराया जाय सत्यापन पुलिस महानिदेशक ने लाईसेंसी शस्त्रों के सत्यापन को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से लाईसेंसी शस्त्र दुकानों की चेकिंग नियमानुसार कराने को कहा। सार्वजनिक स्थलों पर लाइसेंसी शस्त्रों के साथ खुले प्रदर्शन पर अंकुश लगाने को सख्त हिदायत दी। अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब के सम्बन्ध में अभियान चलाकर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। विगत वर्षों में प्रकाश में आये व्यक्तियों, स्थलों की पुनः समीक्षा कर सक्रियता के आधार पर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। एनएसए के तहत हो कार्रवाई अपराधियों के विरूद्ध उनके आपराधिक कृत्यों की गम्भीरता, आपराधिक इतिहास आदि के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत परीक्षणोपरान्त प्रभावी कार्रवाई को कहा। वहीं, वाहनों की आकस्मिक एवं प्रभावी चेकिंग कराने कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु अथवा असामाजिक तत्वों के आवागमन को प्रभावी रूप से रोका जाय। हिन्दुस्थान समाचर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in