devotees-gave-lakhs-of-assistance-in-the-construction-of-shri-ram-temple
devotees-gave-lakhs-of-assistance-in-the-construction-of-shri-ram-temple

श्रीराम मंदिर निर्माण में भक्तों ने दी लाखों की सहायता राशि

— सूर्य प्रकाश शुक्ला ने सौंपी एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह रुपये की चेक कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भक्त अपनी भागीदारी बराबर सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को निकली विहिप की टोलियों को भक्तों ने लाखों रुपयों की सहायता राशि सौंपकर अपने को सौभाग्यशाली समझा। इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की टोलियों का भक्तों ने टीका लगाकर स्वागत भी किया। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर सुनील बजाज के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष धर्मप्रकाश गुप्ता के सहयोग से 15 लाख रुपए, जिलामंत्री सुनील जायसवाल ने 21 हजार रुपये, अमरनाथ गुप्ता ने 51 हजार रुपये की समर्पण निधि भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट में उत्तर जिला कार्यवाह शम्भूनाथ को सौंपे। नौबस्ता यशोदा नगर निवासी सूर्य प्रकाश शुक्ल ने आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए 1,11,111 रुपये की समर्पण निधि की चेक पर्यावरण गतिविधि विभाग संयोजक राजेश कुमार तिवारी को सौपी एवं अपने पूरे परिवार एवं स्व. माता, पिता के नाम भी 1100, 1100 रुपये के कूपन कटवाऐ। इसी क्रम में अशोक कुमार मारवाह ने 51 हजार रुपये एवं तथा विनोद बिहारी टण्डन ने 51 हजार रुपये की चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त विशेष संपर्क प्रमुख संजीव पाठक को बुला कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि में सहयोग राशि सौंपी। संजय अरोड़ा ने 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। आवास विकास हंसपुरम् नौबस्ता निवासी अरविन्द पाण्डेय एवं हेमा पाण्डेय ने प्रवीण, मनीष (नगर कार्यवाह) को 21 हजार रुपये की समर्पण निधि की चेक सौंपी। वहीं जाति सेवक मण्डल के केदार नाथ गुप्ता, सुरेश, बिहारी लाल ने विभाग संघ चालक डा. श्याम बाबू गुप्ता को राम मन्दिर के लिए 21 हजार रुपये की समर्पण निधि सौंपी। आलोक ओमर ने 3151 की राशि दी। इस अवसर पर सुनील बजाज, सन्तोष शुक्ला, अवधेश सोनकर, धर्मप्रकाश गुप्ता, जनमेजय सिंह, अनुपम मिश्र, सुनील जायसवाल, ऋचा सक्सेना, सत्यम गुप्ता, पारस मदान, दिनेश मौर्य, श्यामू तिवारी, रोहित साहू, सचिन शुक्ला, दीपक चौहान, उपेन्द्र शुक्ला, मनु गोयल, सत्यम शुक्ला, रवि सिंह, लवी सोनकर आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in