devotees-bowed-in-the-vindhya-court-on-maghi-purnima
devotees-bowed-in-the-vindhya-court-on-maghi-purnima

माघी पूर्णिमा पर विंध्य दरबार में भक्तों ने झुकाया शीश

मीरजापुर, 26 फरवरी (हि.स.)। माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर आस्थाधाम विंध्याचल पहुंचे हजारों की संख्या में भक्तों ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। भोर की मंगला आरती के बाद गर्भगृह का कपाट खुलते ही कतारबद्ध दर्शनार्थियों में मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए होड़ मच गई। मौसम बदलने पर परिक्रमा पथ परिसर में कतार में कड़े भक्त धूप के बावजूद अपनी बारी का इंतजार करते रहे। माघ पूर्णिमा तिथि पर माता के दिदार के लिए कुछ भक्तों ने गुरुवार को ही आस्थाधाम में अपना डेरा डाल दिया था। शुक्रवार को स्थानीय गंगा घाटों पर स्नान-ध्यान के बाद वे गर्भगृह की ओर जाने वाले मार्ग पर कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती के पत्श्चात गर्भगृह का कपाट खुलते ही माता के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। सुबह होते-होते समूचा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया। सदर बाजार मार्ग, न्यू व पुरानी वीआईपी मार्ग के अलावा अन्य रास्तों से भक्त मंदिर की ओर पहुंच लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। कई तो झांकी से ही माता की एक झलक पाकर धन्य हो रहे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मियों के साथ श्रीविंध्य पंडा समाज सदस्य भी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in