devipatan-fair-will-get-24-hour-electricity
devipatan-fair-will-get-24-hour-electricity

देवीपाटन मेले को मिलेगी 24 घंटे बिजली

-देवीपाटन में लगने वाले एक माह के राजकीय मेले की तैयारियों पर बैठक बलरामपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। 13 अप्रैल से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन में लगने वाले एक माह मेले की तैयारियों को लेकर पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी के अध्यक्षता में डीएम व एसपी ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ मंदिर सभागार में बैठक की। जिसमें एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने विभागवार अधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा की तथा सभी विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों को गंभीरता से मेले की तैयारियों में आज से ही जुट जाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम श्रुति ने हरैया तिराहे से भवनियापुर मार्ग बाईपास का चौड़ीकरण, देवीपाटन मार्ग पर रिफ्लेक्टर तथा सीरिया नाले के पास बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया। मेला गेट के पास बने शौचालय काफी जर्जर खराब का मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने बैठक में ही जिला पंचायत को फोन कर उसे मेला से पूर्व ही दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। डीएम ने पूर्व मेले की भांति विद्युत विभाग को मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति किये जाने, परिवहन निगम को अतिरिक्त बसें चलाने, बसों की समयसारिणी डिस्प्ले कराने , डीपीआरओ,व नगर पंचायत को साफ सफाई ,रैन बसेरा का निर्देश दिया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने सफाई कर्मीयों की ड्यूटी के लिए प्रत्येक शिफ्ट का एक सुपरवाइजर एडीओ पंचायत के रूप में नियुक्त करने की मांग की। जिसे डीएम ने इस पर एक प्रपोजल मांगा।बैठक में चर्चा के दौरान मेला प्रभारी एक बार फिर सुरेश वर्मा को बनाये जाने की बात कही गई। समूचे मेला परिसर मे लाउडस्पीकर लगाने का निर्देश दिया गया तथा एक व्यक्ति लगातार कोरोना से संबंधित अनाउंस करने का निर्देश दिया गया है। रेल विभाग द्वारा किसी अधिकारी के बजाय जीआरपी का आरक्षी रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। मौजूद जीआरपी का आरक्षी मेला व्यवस्था के बारे कुछ भी नहीं बता सका था। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फिरोज पप्पू ने ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाने की मांग की ताकि सवारियां चढ़ने उतरने में आसानी हो। जिस पर डीएम ने इस मांग को उचित बताते हुए विभाग को पत्र जारी करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया की मेला को छह सेक्टर में बांटा गया है। इस बार रोड पर भी कैमरा भी लगाया जाएगा। एसपी ने बताया कि मेला सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने सरकार द्वारा जारी कोविड निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए मेला से पूर्व सभी मेला व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने की बात अधिकारियों से कही। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in