development-of-vindhya-region-received-rs-30-crore
development-of-vindhya-region-received-rs-30-crore

विंध्य क्षेत्र के विकास को तीस करोड़ रुपये की मिली सौगात

मीरजापुर, 22 फरवरी (हि.स.)। सूबे की योगी सरकार से आम बजट में जिले को ढेरो सौंगात मिली है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिसमें जिले को कुछ न कुछ मिला हो। प्रदेश सरकार ने आम बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा है। प्रदेश सरकार ने आम बजट में मण्डल मुख्यालय पर राज्य विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा की है। इस योजना का मण्डल मुख्यालय होने के कारण लाभ मिलना तय माना जा रहा है। जिले के शिक्षक ही नहीं छात्र-छात्राएं भी लंबे समय से विंध्य विश्वविद्यालय की मांग कर रहे थे। आम बजट से जिले के युवाओं की मुराद पूरी हो जाएगी। जिले में अगले सत्र से मेडिकल कालेज में शिक्षण कार्य भी चालू हो जाएगा। बीते दो वर्ष से नगर के पिपराडाड़ में कृषि विभाग परिसर में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था मेडिकल कालेज का एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन और लैब का निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा कर लिया है। शेष तीस फीसदी निर्माण कार्य इसी वर्ष जून तक पूरा करा लिया जाएगा। विंध्य कारिडोर के साथ ही विंध्याचल के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है। इससे विंध्यक्षेत्र के आसपास स्थित मंदिरों, सड़कों और यात्रियों के लिए रैन बसेरा आदि का निर्माण कराया जाएगा। ओडीओपी में कालीन उद्योग में ढांचागत सुधार की संभावना बढ़ गयी है। कालीन निर्यातक एवं संवर्द्धन परिषद के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार ने आम बजट में ओडीओपी में शामिल उद्योगों के लिए विशेष आर्थिक मदद करने की घोषणा कर उद्यमियों को राहत देने की मंशा जतायी है। पीतल उद्योग से जुड़े विश्वनाथ अग्रवाल ने भी आम बजट को काफी उपयोगी बताया। चार्टर एकाउंटेट आरके कल्यानी का कहना है कि बजट में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सुरक्षित आवागमन में सुविधा रहे इसका पूरा ख्याल रखा गया है। मेडिकल कालेज की स्थापना व किसानों के सम्मान निधि के लिए बजट में अलग से धन की व्यवस्था से प्रदेश के साथ ही जिले का विकास तेजी से होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in