development-issue-among-young-voters-in-panchayat-elections
development-issue-among-young-voters-in-panchayat-elections

पंचायत चुनाव में युवा मतदाताओं के बीच रहा विकास का मुद्दा

सुलतानपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दूसरे चरण में चल रहे मतदान में युवा मतदाताओं ने विकास कार्यों व पढ़े-लिखे जन प्रतिनिधियों को चुने जाने की प्राथमिकता पर बल दिया है। लम्भुआ के विधायक का नाम वोटर लिस्ट में न होने के कारण गांव की सरकार चुनने से वंचित रह गए । जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। अतिसंवेदनशील ब्लॉक धनपतगंज में एक एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती विशेष रूप से की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 27 संवेदनशील, 85 अतिसंवेदनशील व 118 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन व पुलिस ने 932 मतदान केंद्रों को सामान्य की श्रेणी में रखा है। मतदान के दौरान पुलिस बल की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 36 पुलिस मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। मतदान केंद्रों पर मानक से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान में बाधा डालने वाले लोग तत्काल हिरासत में लिए जाएंगे जिनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे भी पंजीकृत किए जाएंगे। शिक्षित उम्मीदवार युवा मतदाताओं की पसंद मतदान के दौरान देखा गया कि युवा मतदाता विकास कार्यों की प्राथमिकता पर बल दे रहे थे। गोराबारिक गांव की शाहिस्ता जहरा ने कहा कि योग्य जनप्रतिनिधि न होने से उनके गांव का विकास बाधित है। पहली बार मतदान करने वाली बीसापुर गांव की राशी ने बताया कि जनप्रतिनिधि का पढ़ा लिखा होना अति आवश्यक है । पहली बार मतदान करने वाले आकर्ष ने कहा कि पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधि न होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाएं पता ही नहीं होती है । जिसके कारण गांव की जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता। 21053 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जिले के 19 लाख 37 हजार 642 मतदाता देर शाम तक सोमवार को मतदान में 21053 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर देंगे। जिले के 14 विकास खंडों में 979 ग्राम प्रधानों 1136 क्षेत्र पंचायत सदस्य 12091 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों समेत 45 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 21 हजार 53 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें से 7092 ग्राम पंचायत सदस्य एक ग्राम प्रधान व 17 क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत 7110 प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जिले में 2655 सदस्य ग्राम पंचायत पद पर नामांकन न किए जाने पर रिक्त घोषित किया गया है। दो ग्राम प्रधानों की मृत्यु के कारण उनका चुनाव स्थगित किया गया है। अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in