development-is-possible-only-through-population-control-law---hindu-mahasabha
development-is-possible-only-through-population-control-law---hindu-mahasabha

जनसंख्या नियंत्रण कानून से ही विकास सम्भव - हिन्दू महासभा

- प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र, कानून लागू करने की मांग लखनऊ, 11 जून (हि.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश में विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है। यही कानून ही देश को विकास की राह पर ले जा सकता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या ही भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधक है। जितनी जल्दी हो सके, कानून को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार देश की आजादी से अब तक धार्मिक आधार पर बढ़ी जनसंख्या और विकास में बाधक पर श्वेत पत्र जारी कर देश के सामने बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों को सामने रखे। उन्होंने कहा कि महासभा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिये देश के विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों से चर्चा कर सामूहिक रूप से हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की योजना पर भी तैयारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in