deputy-ctm-in-kanpur-central-distributes-relief-material-for-winter-rescue
deputy-ctm-in-kanpur-central-distributes-relief-material-for-winter-rescue

कानपुर सेंट्रल में डिप्टी सीटीएम ने सर्दी से बचाव के लिए बांटी राहत सामग्री

- सर्दी से बचाव के लिए राहत सामग्री पाकर खिले 355 लोगों के चेहरे कानपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। मौसम में लगातार गलन बढ़ने से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं लोगों को इस सर्दी में राहत देने के कार्य में जुटे हुए है। वहीं गुरुवार को कानपुर सेंट्रल में डिप्टी सीटीएम ने राहत सामग्री बांट कर लोगों को राहत भरा एहसास देने का कार्य किया है। बदलते मौसम व बढ़ी गलन से बचाव व राहत दिलाने के लिए कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रामकृष्ण मिशन कानपुर द्वारा संकट राहत कार्य अभियान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन में चलाया। कड़ाके के पड़ रही सर्दी से बचाव के कुलियों व प्राइवेट सफाई कर्मियों को ऊनी स्वेटर, कोट, किताब व कैलेंडर का वितरण किया। जिसमे कि मौजूद 335 लोगों को सर्दी से बचाव की राहत सामग्री दी गयी है। वहीं गर्म कपड़े पाकर कुलियों व सफाई कर्मियों में काफी प्रसन्नता देखी गई। जिसके लिए मौजूद सभी लोगों ने उप मुख्य यातायात प्रबंधक और रामकृष्ण मिशन के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया। वहीं गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक, रेलवे अधिकारी समेत आरपीएफ कर्मी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in