deputy-collector-fined-for-opening-mall-in-mathura-lockdown-49-invoices-on-people-found-without-masks
deputy-collector-fined-for-opening-mall-in-mathura-lockdown-49-invoices-on-people-found-without-masks

मथुरा लॉकडाउन में खुले मॉल पर डिप्टी कलेक्टर ने किया जुर्माना, 49 बिना मास्क मिले लोगों पर चालान

मथुरा, 16 मई(हि.स.)। एसडीएम राजीव उपाध्याय ने रविवार को कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने पर रविवार को एक मॉल खुला होने पर पांच हजार का जुर्माना वसूला, वहीं उन्होंने 49 बिना मास्क पहने लोगों पर चालान काटा। रविवार फिर डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिए होली गेट, डैंपियर नगर, सौंख अड्डा, पंजाबी पेच, महोली रोड, मंडी समिति मथुरा, मंडी चौराहा, सौंख रोड आदि इलाकों का पैदल भ्रमण किया। पूर्वान्ह 11 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सूरज पाल शर्मा के साथ भ्रमण के दौरान पेट्रोल पंप के सामने पंजाबी पेच स्थित फेंटेसी मॉल खुला हुआ मिला, जिससे 5000 जुर्माना वसूल कर मॉल को तत्काल बंद करा दिया गया। मंडी समिति में 12 बजे भी कुछ सब्जी आढती दुकान खोल कर बैठे थे,जिनका 11बजे बंद होने का समय होने के कारण तत्काल बंद करा दिया गया।डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने स्थानीय व्यापारियों से अपील की है कि वह लाक डाउन नियमों के अनुपालन में प्रतिबंधित प्रतिष्ठान कदापि न खोलें। आज बिना मास्क पहले मिले 49 व्यक्तियों के चालान कटवाए गए तथा बिना वैध कागजात व हेलमेट के सड़क पर फर्राटा भरते 214 वाहनों के चालान कराए गए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in