deoria-three-prisoner-guards-suspended-for-threat-from-jail-got-notice
deoria-three-prisoner-guards-suspended-for-threat-from-jail-got-notice

देवरिया: जेल से धमकी प्रकरण पर निलम्बित तीन बंदी रक्षकों को मिला नोटिस

देवरिया, 25 जून (हि.स.)। जिला कारागार के बंदियों द्वारा जेल में वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में निलम्बित तीनों बंदी रक्षकों को बयान दर्ज कराने केे लिए नोटिस जारी किया गया है जिसमें तीनोंं इस मामले में शनिवार को जेल अधीक्षक के पास अपना बयान दर्ज कराएंगे। बरहज क्षेत्र के अमांव गांव का रहने वाला रतन उर्फ अंबुज यादव और कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के जबही गांव के रहने वाले सिंट्टू सिंह उर्फ नन्दकिशोर सिंह जेल के बैरक नम्बर 17 में बंद हैं। दोनों ने मोबाइल पर बात करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जेल में मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने पर जेल प्रशासन हरकत मेंं आया और कारागार में छापेमारी कर दोनों के पास से मोबाइल बरामद हुआ। जिस पर जेल अधीक्षक और जेलर ने अलग-अलग तहरीर दे कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले दिनों डीआईजी जेल गोरखपुर डॉ.रामधनी ने जिला कारागार पहुंचकर मामले की जांच किया था। इसमें लरपरवाही मिलने पर बैरक नम्बर 17 में ड्यूटी पर तैनात मुख्य बंदी रक्षक रामवृक्ष राम, बंदी रक्षक राणा प्रताप यादव और दिनेश कुमार वर्मा को निलम्बित करते हुए जिला जेल में सम्बद्ध कर दिया था। शनिवार को जेल प्रशासन ने तीनों बंदी रक्षकों का बयान जेल अधीक्षक के समक्ष देने के निए नोटिस जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ ज्योति/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in