deoria-1586-people-walking-around-without-a-mask-invoiced
deoria-1586-people-walking-around-without-a-mask-invoiced

देवरिया: बिना मास्क के घूम रहे 1586 लोगों का कटा चालान

देवरिया,10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम तक पुलिस ने 1586 लोगों को बिना मास्क के पकड़कर उनका चालान काटा।पुलिस ने 7.90 लाख का जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने बताया कि जो लोग सड़क पर बिना मास्क लगाकर घूम रहे है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जनपद के 20 थाना इलाकों में मास्क के बगैर घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सदर कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक के नेतृत्व में कोतवाली तिराहा और कसया ढाला, जेल रोड चौकी पर दरोगा विनय सिंह, सुभाष चौक पर सेंट्रल पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह, जलकल तिराहा पर दरोगा बृजेश दूबे, रेलवे स्टेशन पर सुभाष पाण्डेय और पुरवा तिराहे पर दरोगा संजय यादव चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने 1586 लोगों को बिना मास्क के पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव ने उन लोगों को मास्क वितरण किया जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति /दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in