demand-to-prohibit-entry-of-middlemen-at-purchasing-centers
demand-to-prohibit-entry-of-middlemen-at-purchasing-centers

क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का प्रवेश वर्जित करने की मांग

- फतेहपुर में व्याप्त समस्याओं को लेकर रिपब्लिक पार्टी ने की चर्चा फतेहपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने नहर कॉलोनी में स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मधुसूदन तिवारी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीएमआर कंपनी द्वारा रेलवे में निर्मित किए गए अंडर पासों में ड्रेनेज सिस्टम चोक है। वर्षा के समय अंडर पास में पानी भर जाता है, जिससे एंबुलेंस घंटो फंसी रहती है। उन्होंने गेहूं क्रय केंद्रों पर समय से खरीद शुरू कराने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का प्रवेश वर्जित कर किसानों का ही गेहूं खरीदा जाय। जिले में कई दर्जन फैक्ट्रियां हैं, लेकिन इन फैक्ट्रियों में जिले के बेरोजगार युवाओं को वरीयता के आधार पर रोजगार दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर मोहम्मद अजमेरी, संतोष सिंह गौर, प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार, श्याम बाबू सिंह, राकेश सिंह, रामस्वरूप, जय सिंह यादव, रोहित तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in