demand-to-bring-road-tax-under-39one-nation-one-tax39-increase-in-taxi-booking-rates
demand-to-bring-road-tax-under-39one-nation-one-tax39-increase-in-taxi-booking-rates

रोड टैक्स को 'वन नेशन वन टैक्स' के दायरे में लाने की मांग, टैक्सी बुकिंग दरों में बढ़ोतरी

लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। ट्रैवल्स एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को प्रदेश की योगी सरकार से मांग किया है कि रोड टैक्स को 'वन नेशन वन टैक्स' के दायरे में लाया जाए। एसोसिएशन ने लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों की वजह से टैक्सी बुकिंग दरों में 02 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी कर दिया है। ट्रैवल्स एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग किया है कि टैक्सी आपरेटरों से लिए जाने वाले रोड टैक्स को 'वन नेशन वन टैक्स' के दायरे में लाया जाए। ताकि टैक्सी मालिकों को राहत मिल सके। टैक्सी में लगाए जा रहे स्पीड गवर्नर के कारण व्यवसाय चौपट हो रहा है। इसके साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर स्पीड गवर्नर की गति सीमा 80 से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे करने की मांग की है। राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों की बढ़ने की वजह से ट्रैवल्स एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने टैक्सी बुकिंग की दरों में 02 रुपये प्रति किलोमीटर की वृद्धि कर दी है। इसके साथ ही बाहर जाने वाली टैक्सी गाड़ियों की दूरी ढाई सौ किलोमीटर किए जाने का एलान किया है। ट्रैवल्स एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। पदाधिकारियों के साथ संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बुकिंग करके ले जाई जाने वाली टैक्सी से पहले की अपेक्षा सफर करना अब महंगा हो गया है। लखनऊ के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अभी कोई नई गाइडलाइन ट्रैवल एजेंसियों के लिए नहीं जारी की गई है। वर्ष 2014 के बाद से किराये में वृद्धि नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in