demand-for-statue-of-rani-ahilyabai-and-maharaja-ranjit-singh-in-vishwanath-corridor
demand-for-statue-of-rani-ahilyabai-and-maharaja-ranjit-singh-in-vishwanath-corridor

विश्वनाथ कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई और महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग

वाराणसी,12 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तेजी से बन रहे विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रमुख स्थान पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर और महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग अधिवक्ताओं ने की है। मांग को लेकर बनारस बार एसोसियेशन के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय और वरिष्ठ अधिवक्ता मिलिन्द श्रीवास्तव शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा से मिले। दोनों अधिवक्ताओं ने मंदिर के सीईओ से कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को आततायियों ने कई बार तोड़ा, अंतिम बार मुगल शासक औरंगजेब ने जब विश्वनाथ मंदिर को तोड़ा था। तो महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने खजाने से पुनःमंदिर का निर्माण कराया था। इसके बाद महाराजा रणजीत सिंह ने सोने के चादर से मंदिर को स्वर्ण मंदिर का स्वरूप दिया था। दोनों का महान योगदान मंदिर के इतिहास मे अतुलनीय और अनुकरणीय है। आने वाली पीढ़िया इस बात से प्रेरणा ले। इसलिए जरुरी है कि विश्वनाथ कॉरिडोर में उचित स्थान पर उनकी प्रतिमा लगायी जाय और उनके महान कार्य को स्वर्णाक्षरों से लिखते हुये एक शिलापट्ट भी लगाया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in