demand-for-justice-for-the-daughter-the-sp-sent-a-letter-to-the-governor
demand-for-justice-for-the-daughter-the-sp-sent-a-letter-to-the-governor

बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग, सपाइयों ने राज्यपाल को भेजा पत्रक

पीड़िता की मौत एक बड़ी साजिश : देवी प्रसाद चौधरी दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो चुप नहीं बैठेगी सपा मीरजापुर, 09 जून (हि.स.)। जनपद की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पांच सूत्रीय मांग पत्र भेजा। साथ ही कार्यकर्ताओं ने बेटी के साथ किए गए दुष्कर्म की उच्च स्तरीय जांच, अस्पताल में हुए घिनौने कार्य में शामिल लोगों को सजा दिलाने के अलावा पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि मीरजापुर जनपद की बेटी आंत का आपरेशन कराने के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती थी। उसने अपने भाई को लिखकर बताया था कि डाक्टरों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता की मौत एक बड़ी साजिश है। पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा न हो। कहा कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, रामगोपाल बिंद, रत्नेश श्रीवास्तव, रामजी यादव, घनश्याम साहू, अतुल चैधरी, अनीष खां, अयूब अली, शशांक यादव आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in