delhi-howrah-railway-track-submerged-in-etawah-rail-traffic-affected
delhi-howrah-railway-track-submerged-in-etawah-rail-traffic-affected

इटावा में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, रेल यातायात प्रभावित

इटावा, 12 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर साइफन का पानी आने से हड़कंप मच गया है। भर्थना के रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने रेलवे लाइन पर पानी आने की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह छह बजे आन डयूटी रेलवे कर्मियों ने रेलवे लाइन पर पानी आने की जानकारी दी। उसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर चेक कराने के साथ-साथ पानी निकलवाने के इंतजाम में जुटे हैं। रेलवे लाइन पर पानी आने के कारण रेलवे अधिकारियों ने तीस की गति का कासन लगाकर सवारी और मालगाडियों को गुजार रहे हैं। कानपुर दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा तीन राजधानियों को भी तीस की स्पीड से ही रवाना किया गया, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो। सायफन का पानी आने से अप ओर डाउन दोनों रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने यात्री और माल गाड़ियों को तीस की स्पीड का कासन लगा कर गुजारा है। रेलवे ट्रैक पर पानी आने के बाद रेलवे के अफसरों के अलावा सिंचाई विभाग के अफसर भी भरथना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं। जो सारी स्थितियों का अवलोकन करने के बाद रेलवे ट्रैक पर आए हुए पानी को निकालने की कोशिश में जुट गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भरथना में रेल लाइन के पास से ही गुजरी सिंचाई विभाग की साइफन में कूड़ा करकट के जमाव के कारण पानी का ओवरफ्लो हो गया है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो सुबह छह बजे से ओवर फ्लो के कारण रेलवे ट्रैक पर बड़ी तादात में पानी आ गया है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार देव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिन्होंने पूरे मामले को देखने के बाद बताया कि जो साइफन है उसमें गेहूं आदि के कटान का कूड़ा करकट जमा हो गया है, जिस कारण से ओवरफ्लो की स्थिति बनी है। फिलहाल जेसीबी मशीन सफाई के लिए मंगाई हुई है जैसे ही मशीन सफाई करेगी, वैसे ही पानी का ओवरफ्लो होना बंद हो जाएगा और स्थितियां पूरी तरीके से सामान्य हो जायेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in