delhi-darbhanga-summer-special-train-will-run-from-may-4-via-lucknow
delhi-darbhanga-summer-special-train-will-run-from-may-4-via-lucknow

लखनऊ होकर चार मई से चलेगी दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 02 मई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04494 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 04 मई से करेगा। इसके अलावा 01476 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस सहित कई और स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04494 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर दिल्ली से 04 मई को रात 11 बजे किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरते हुए दूसरे दिन रात 11:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 और 05 मई को रेलवे प्रशासन 04490 दिल्ली-सहरसा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 और 05 मई को दिल्ली से रात 11 बजे करेगा। यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरिनगर, नरकटिया गंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियार पुर स्टेशनों पर ठहरते हुए तीसरे दिन तड़के 02:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 और 06 मई को रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (04492) का संचालन 03 और 06 मई को दिल्ली से रात 11:15 बजे करेगा। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हाथीदा, लक्खीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुलतान गंज आदि स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दिल्ली जंक्शन-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 मई को रेलवे प्रशासन 04496 दिल्ली जंक्शन-कामाख्या ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन दिल्ली से 07 मई को करेगा। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 11:15 बजे चलेगी। ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, पंंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बरपेटारोड और रंगिया स्टेशनों पर ठहरते हुए तीसरे दिन सुबह 10:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इसके अलावा 01476 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 05 मई को किया जाएगा। इन सभी स्पेशल ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in