delamanid-dose-will-be-given-for-treatment-of-mdr-tb-in-teenagers
delamanid-dose-will-be-given-for-treatment-of-mdr-tb-in-teenagers

किशोरों में एमडीआर टीबी के इलाज को मिलेगी डेलामानिड की खुराक

प्रधानमंत्री मोदी के 'टीबी मुक्त भारत' सपने को मिलेगी नई दिशा प्रयागराज, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से भारत सरकार की पहल पर शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग द्वारा किशोरों में टीबी इलाज के लिए नई दवा डेलामानिड की शुरुआत की गयी। उत्तर प्रदेश में अब तक यह दवा सिर्फ लखनऊ, अलीगढ़ एवं बीएचयू में ही मरीजों को दी जा रही थी। यह दवा अब प्रयागराज में भी मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.पी सिंह तथा पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. तारिक महमूद ने शनिवार को कौशाम्बी की मरीज कुशवंत सरोज को पहली खुराक खिलाकर प्रयागराज में दवा डेलामानिड की शुरुआत की। डॉ. तारिक महमूद ने बताया कि डेलामानिड किशोरों में बिगड़ी हुई टीबी यानि मल्टी ड्रग रजिस्टेंस टीबी (एमडीआर) के इलाज के लिए कारगर साबित होगी। यह दवा केवल 06 से 17 वर्ष तक के किशोरों को ही दी जायेगी। उन्होंने बताया कि एमडीआर टीबी ऐसी स्थिति है, जिसमें सामान्य क्षय रोगियों को दी जानी वाली दवा काम नहीं करती। जब कोई मरीज दवाओं को नियमित तौर पर नहीं खाता और चिकित्सीय परामर्श के विपरीत दवा खाता है, तो उसमें एमडीआर टीबी की आशंका बढ़ जाती है। एमडीआर टीबी के विकृत स्वरूप को एक्सडीआर टीबी भी कहते हैं। ऐसे मरीजों का इलाज लगभग दो साल से अधिक समय तक हो सकता है। जिसके लिए किशोरों को डेलामानिड की खुराक दी जायेगी। डॉ. महमूद ने बताया कि वहीं वयस्कों को वर्ष 2019 से बेडाक्यूलिन नामक दवा दी जा रही है। वर्तमान समय में प्रयागराज में करीब 145 मरीजों को बेडाक्यूलिन दवा की खुराक दी जा चुकी है। जिसमें अब तक सकारात्मक परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय, एसआरएन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तारिक महमूद, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.अरूण कुमार तिवारी, डॉ.अमिताभ दास शुक्ला, डॉ.अभिषेक सिंह आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in