defense-and-rajnath39s-inauguration-of-yoga-and-computer-center-building-in-village-beti
defense-and-rajnath39s-inauguration-of-yoga-and-computer-center-building-in-village-beti

रक्षामंत्री राजनाथ के गोद लिए गांव बेती में योग व कम्प्यूटर केन्द्र भवन का हुआ लोकार्पण

लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत लखनऊ के सांसद-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गोद लिए गए गांव बेंती में शुक्रवार को ध्यान एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण में केन्द्र का लोकार्पण सरोजनीनगर क्षेत्र की विधायक-प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाती सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरोजनीनगर विधानसभा वासियों और मुख्य रूप से बेंती गांव के लिए सौभाग्य की बात है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस गांव को गोद लिया और इसका सर्वांगीण विकास हो रहा है। इसके पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस बेंती गांव में बैंक की स्थापना, सड़कों का डामरीकरण, नाली खड़नजा, विद्युतीकरण, ट्यूबबेल की स्थापना आदि विकास कार्य कराए जा चुके हैं और इसी श्रंखला में आज इस ध्यान एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भवन का लोकार्पण कार्यक्रम हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in