dedication-of-people-will-make-ram-temple-a-nation-temple-vasudevanand-saraswati
dedication-of-people-will-make-ram-temple-a-nation-temple-vasudevanand-saraswati

जन-जन का समर्पण, राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर बनायेगा : वासुदेवानंद सरस्वती

प्रयागराज, 14 फरवरी (हि.स.)। पांच सौ वर्षों के संघर्ष में लाखों राम भक्तों द्वारा दिये गये बलिदान के बाद श्री राम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य राम मंदिर बनाने का अवसर करोड़ों राम भक्तों को प्राप्त हुआ है। जिसमें सम्पूर्ण हिन्दू समाज को तन, मन, धन से सहयोग करना चाहिये। मंदिर निर्माण के लिये किया गया जन-जन का समर्पण निश्चित ही राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर बनायेगा। यह बातें जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने रविवार को विश्व कल्याणार्थ मुस्कान संस्था द्वारा संगम क्षेत्र में आयोजित रुद्राभिषेक यज्ञ व हवन पूजन कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कार्यक्रम में उपस्थित प्रयागराज की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी मेरी बहन हैं। क्योंकि मेरा और रीता जोशी का हिमालय और प्रयागराज दोनों से सम्बंध है। मैं अपनी बहन को असीम आशीर्वाद देता हूं कि वह दिन प्रतिदिन समाज को नयी दिशा देती रहे। प्रो.सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुस्कान संस्था द्वारा विश्व कल्याणार्थ किया गया यह धार्मिक आयोजन अति सराहनीय है। जो समाज को नयी उर्जा प्रदान करेगा और हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करेगा। संस्था के प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि डॉ. शशिकान्त तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। संचालन राजेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, गौरक्षा, काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी, संतोष त्रिपाठी, प्रमोद जायसवाल, हृदयेश मिश्र, मुरारी लाल अग्रवाल, अभिषेक शुक्ला, संत प्रसाद पाडेय, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, पदुम जायसवाल, प्रतीक पाडेय, आनंद तिवारी, दिनेश तिवारी व प्राचीर पाडेय, मनु कक्कड़ आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in