death-of-young-laborer-on-the-bus-after-returning-ill-returning-home-from-ghazipur-from-gujarat
death-of-young-laborer-on-the-bus-after-returning-ill-returning-home-from-ghazipur-from-gujarat

बस में ही युवा मजदूर की मौत, बीमार होने पर गुजरात से घर गाजीपुर लौट रहा था

वाराणसी,29 अप्रैल (हि.स.)। बीमार होने पर गुजरात से अपने घर गाजीपुर बेलसरी लौट रहे 21 वर्षीय युवा मजदूर की गुरूवार को बस में ही मौत हो गई। सूचना पर रोहनिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को बस से उतरवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। गाजीपुर जिले के बेलसरी गांव निवासी पंकज कुमार चौहान राजकोट गुजरात स्थित एक कंपनी में मजदूरी करता था। अचानक तबीयत खराब होने पर पंकज के साथ काम करने वाले मजदूरों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों के कहने पर साथियों ने उसे वाराणसी आने वाली बस में बैठा दिया। बीच रास्ते में तड़के कानपुर के पास अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और बस में ही उसकी मौत हो गयी। बस में सवार यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ मृतक के परिजनों को भी सूचना दी। सूचना पर गाजीपुर से चलकर परिजन मोहनसराय चौराहे स्थित ओवर ब्रिज के नीचे पहुंच गये। बस के वहां पहुंचने पर रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व मोहनसराय चौकी इंचार्ज इमरान खान की मौजूदगी में बस से पंकज कुमार चौहान का शव उतारा गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर सैदपुर स्थित श्मशान घाट पर अन्तिम संस्कार करने चले गये। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in