death-of-postmaster-prior-to-son39s-tilak-program-ceremony-canceled
death-of-postmaster-prior-to-son39s-tilak-program-ceremony-canceled

बेटे के तिलक कार्यक्रम से पूर्व पोस्टमास्टर की मौत, समारोह रद्द

- सांस लेने में दिक्कतें होने पर सैफई मेडिकल कालेज में पोस्टमास्टर को कराया गया था भर्ती हमीरपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे पोस्टमास्टर की इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत होने से उनके पुत्र का तिलक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जैसे ही पोस्ट मास्टर की मौत की खबर उनके घर पहुची वैसे ही परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी विष्णु कुमार त्रिपाठी (54) गत वर्ष ही मौदहा से स्थानांतरित होकर इंगोहटा गांव के डाकखाने के पोस्ट मास्टर बनाए गए थे। दो बच्चों के पिता विष्णु के बड़े पुत्र आशू का 23 अप्रैल को तिलक समारोह था। लेकिन इससे पूर्व ही उनकी हालत बिगड़ गई। 22 अप्रैल को विष्णु को बुखार के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजन उन्हें लेकर सीएचसी मौदहा भागे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया था, लेकिन परिजन कानपुर न ले जाकर विष्णु को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। इधर, तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से विष्णु के पुत्र का 23 अप्रैल को होने वाला तिलक समारोह भी रद्द कर दिया गया। 23 अप्रैल की रात में ही विष्णु की इलाज के दौरान सैफई में मौत हो गई। विष्णु की मौत की खबर से अरतरा से लेकर इंगोहटा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर पर शोक संवेदना जताने वालों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि विष्णु को कोविड जैसे लक्षण थे, मगर जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in