दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल ने छात्रों के चार माह का फीस किया माफ
दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल ने छात्रों के चार माह का फीस किया माफ

दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल ने छात्रों के चार माह का फीस किया माफ

मऊ, 31 जुलाई (हि.स.) । जिले में आर्य समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्था दयानंद बाल विद्या मंदिर ने कोविड-19 महामारी में अपने समस्त सम्मानित अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए छात्रों का 4 माह का शुल्क मुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए किसी भी अभिभावक से अप्रैल-मई जून एवं जुलाई की फीस नहीं ली जाएगी । कोरोना महामारी को देखते हुए तथा लोकप्रिय विधायक घोसी विजय राजभर के विशेष आग्रह पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप आर्य, मंत्री सुमित राय, प्रबंधक अशोक आर्य एवं अन्य सदस्यों ने विचार-विमर्श करके अभिभावकों के हित में यह बड़ा कदम उठाया। इस सराहनीय कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा आर्यसमाज के उपमंत्री तथा समाजसेवी प्रशांतरत्नम् सिंह ने किया। उपमंत्री आर्य समाज ने बताया कि विधायक विजय राजभर द्वारा दिया गया। यह सुझाव शिक्षा क्षेत्र व समाज हित में है। विधायक को अवगत कराने के लिए विद्यालय समिति ने आर्य समाज प्रांगण में उन्हें इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा। विधायक विजय राजभर ने इसे समाज हित में लिया गया उचित कदम बताया। हिन्दुस्थान समाचार / वेद/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in