daughters-will-be-honored-on-uttar-pradesh-day
daughters-will-be-honored-on-uttar-pradesh-day

उत्तर प्रदेश दिवस पर सम्मानित होंगी बेटियां

उन्नाव, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक पाने वाली छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम 24 जनवरी (रविवार) को निराला प्रेक्षागृह में आयोजित होने कार्यक्रम को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व जिला विद्यालय निरीक्षक ने तैयारियों का जायजा लिया। सम्बंधित अधिकारियो को दिशानिर्देश दिए। यूपी दिवस पर 24 जनवरी को निराला प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में 93 से 85 फीसदी तक अंक हासिल करने वाली 20 छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित सम्मानित करेंगे। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल व डीआईओएस राकेश कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। हाईस्कूल की छात्राओं में रागिनी वर्मा, मुस्कान वर्मा, अंकिता यादव, खुशी यादव, रत्ना यादव, श्रद्धा चौरसिया, लगन वर्मा, प्रणालिका बाजपेई, अमरीन व आशा किरन शामिल हैं। इंटरमीडिएट में रिद्धिमा, अंकिता द्विवेदी, कोमल अवस्थी, सौम्या सिंह, आशनी पटेल, शिवानी जयसवाल, अंजली अवस्थी, अंजली गुप्ता, साक्षी सिंह व सोनाली अवस्थी को सम्मानित किया जाएगा। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि सुबह 10 बजे वह छात्राओं को लेकर निराला प्रेक्षागृह पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in