damodar-das-maharaj-became-the-president-of-khak-chowk
damodar-das-maharaj-became-the-president-of-khak-chowk

खाक चौक के अध्यक्ष बने दामोदर दास महाराज

प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। खाक चौक व्यवस्था समिति के संतों, महन्तों, महामण्डलेश्वर, खालसाधारी, खाक चौक के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक रविवार को माघ मेला के महावीर मार्ग सतुआ बाबा के शिविर में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए समाज में गलतफहमी फैलाने का आरोप लगाते हुए महंत सीताराम दास के स्थान पर दामोदर दास महाराज को अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद पर जनमेजय शरण के स्थान पर मारूति धाम के जगदीश दास महाराज निर्वाचित हुए। आंजनेय सेवा शिविर के शशिकांत दास एवं रसिक भक्तमाल से गोकर्णदास को जयरामदास के स्थान पर सदस्य बनाया गया। कोतवाल बालकदास को भी सर्वसम्मति से बर्खास्त करके उनके स्थान पर मौनी बाबा रामशरण दास एवं रामप्रयागदास को कोतवाल बनाया गया। बैठक में वरासत के प्रकरणों में 54 नामों पर भी विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर विजयराज भक्तमाल ने एवं संचालन महंत अभिरामदास महाराज ने किया। बैठक में जगतराम दास, महंत पुरूषोत्तम दास, महंत चेतनदास, महंत प्रभुदास, महंत भगवानदास, प्रधानमंत्री संतोष दास सतुआ बाबा, सह मंत्री रामनरेश दास, महंत शत्रुघ्नदास, महंत रामविजय दास सहित कई लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in