customs-caught-149-crore-gold-being-brought-from-dubai-four-youths-detained
customs-caught-149-crore-gold-being-brought-from-dubai-four-youths-detained

दुबई से लाया जा रहा 1.49 करोड़ का सोना कस्टम ने पकड़ा, चार युवक हिरासत में

लखनऊ, 14 फरवरी (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पर रविवार की देर रात को कस्टम विभाग ने चार यात्रियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से कस्टम को तीन किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 49 लाख रुपये हैं। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ पहुंचे चार यात्रियों को कस्टम विभाग ने शक के आधार पर हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक सोने के पेस्ट के रुप में ढालकर एवं अंडरगारमेंट में छूपाकर लाये थे। बरामद सोने की कीमत तीन किलो ग्राम है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ एक करोड़ 49 लाख रुपये हैं। उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से बरामद सोने को लेकर दस्तावेज मांगे गए, लेकिन इनके पास कोई सबूत नहीं मिल पाया है। आशंका है कि यह लोग दुबई से सोने की तस्करी कर रहे हैं। कस्टम विभाग के अधिकारी इस मामले में इन युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in