custom-caught-two-passengers-at-amausi-airport-gold-and-silver-worth-lakhs-recovered
custom-caught-two-passengers-at-amausi-airport-gold-and-silver-worth-lakhs-recovered

अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो यात्रियों को पकड़ा, लाखों का सोना-चांदी बरामद

लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार देररात दो यात्रियों को पकड़ा है। उनके पास से 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी बरामद हुई है। उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से फ्लाइट संख्या IX 1194 से दो यात्री उतरे। चेकिंग के दौरान कस्टम ने दोनों यात्रियों को रोका और उनके सामानों की तलाशी ली गई। इनमें एक यात्री ने चांदी के साथ मिश्रित सोने को बीडिंग के रूप में ढालकर ट्रॉली बैग में छिपाकर एवं सोने को रेडियम पॉलिश के साथ बेलना का रूप में डालकर छिपाया था जबकि दूसरे यात्री ने मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छिपाकर सोना रखा हुआ था। इन दोनों यात्रियों के पास से 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी बरामद हुई जिसकी कुल कीमत 45 लाख 17 रुपये है। इसके बाद बरामद धातु को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दोनों यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in