ctet-examination-conducted-in-118-examination-centers-of-the-city
ctet-examination-conducted-in-118-examination-centers-of-the-city

शहर के 118 परीक्षा केन्द्रों में हुई सीटीईटी की परीक्षा

- कोविड नियमों के पालन के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया प्रवेश कानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को शहर के 118 केन्द्रों में करायी गयी। अलग-अलग पालियों में हुई प्राथमिक और जूनियर की सीटीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक रही और अभ्यर्थी खुश नजर आये। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को शहर के 118 परीक्षा केन्द्रों में करायी गयी। प्राथमिक सीटीईटी में 58 हज़ार अभ्यर्थी और जूनियर की सीटीईटी में 49 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरु होनी थी, हालांकि कोरोना महामारी संबंधी मानकों का पालन कराने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले ही प्रवेश देना शुरु कर दिया गया था। सबसे पहले सभी को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए, फिर हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद प्रवेश दिया गया। केंद्रों के मुख्य द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर से उनकी तलाशी भी ली गई। परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे खुश दिखे और बताया गया कि पेपर काफी आसान था। परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर अच्छा हुआ, हालांकि संस्कृत का पेपर थोड़ा लंबा था। जिसे तय समय में हल कर पाना चुनौतीभरा रहा। छात्रा अंकिता सिंह ने बताया कि जिस तरह से तैयारी की थी, पेपर का प्रारुप भी वैसा ही था। शिक्षा विज्ञान, गणित के सवाल आसान रहे पर संस्कृत के सवालों को हल करने में थोड़ी कठिनाई जरुर हुई। मोहित दुबे ने बताया कि ढाई घंटे के अंदर सभी सवालों को हल कर लिया, क्योंकि पेपर सरल रहा। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि सभी 118 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग व कोविड-19 के नियमों का पालन कराकर परीक्षा कराई गई। उन्होंने दावा किया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर हंगामा नहीं हुआ।बताया कि सीटीईटी परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हुई। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 4 बजे तक हुई। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in