csjmu-vice-chancellor-professor-vinay-kumar-pathak
csjmu-vice-chancellor-professor-vinay-kumar-pathak

सीएसजेएमयू के कुलपति बने प्रोफेसर विनय कुमार पाठक

— दूसरे दिन कानपुर को मिला एक और कुलपति, डा. डीआर सिंह थे कार्यवाहक कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। सीएसजेएमयू को आखिरकार जल्द ही नया कुलपति मिल गया और राज्यपाल ने गुरुवार को प्रोफेसर विनय पाठक को जिम्मेदारी सौंप दी। पाठक का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा और अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे सीएसए के कुलपति डा. डीआर सिंह से जिम्मेदारी वापस ले ली गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दूसरे दिन भी कानपुर के लिए एक और कुलपति की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। बुधवार को एचबीटीयू में कुलपति के रुप में डा. शमशेर को राज्यपाल ने जिम्मेदारी सौंपी थी। गुरुवार को राज्यपाल ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का कुलपति नियुक्ति किया है। राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश पारित करते हुए प्रो. विनय कुमार पाठक को नया कुलपति बनाया है। उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगा। 68 वर्ष तक रह सकते हैं कुलपति कुलपति पद का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा 68 वर्ष की आयु तक मान्य होता है। इनमें से जो भी पहले हो सिर्फ उतने दिनों तक पद पर बने रह सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in