cow-ganga-gayatri-are-the-basis-of-our-life-champat-rai
cow-ganga-gayatri-are-the-basis-of-our-life-champat-rai

गौ, गंगा, गायत्री हमारे जीवन का आधार : चम्पत राय

प्रयागराज, 18 फरवरी (हि.स.)। स्वयं को शुद्ध करने की प्रवृत्ति केवल गंगा में है, जो दुनिया के किसी जल में नहीं। गौ, गंगा, गायत्री हमारे जीवन का आधार है, इसलिए इन्हें मां का दर्जा दिया गया। सबसे पूजनीय गौ, गंगा, धरती मां, गंगा की अविरलता ही गंगा की निर्मलता के लिए जरूरी है। उक्त उद्गार गुरूवार की सायं गंगा समग्र प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे प्रचारक जीवन की शुरुआत हरिद्वार से हुई। 1983 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गंगा एकात्मता यात्रा निकाली गई, घरों-घरों में गंगाजल दिया गया। उन्होंने बताया अशोक सिंघल के मन में गंगा की अविरलता एवं निर्मलता की वेदना हमेशा रहती थी। उन्होंने कहा था दुनिया के किसी भी जल कि एक्सपायरी तिथि हो सकती है, किंतु गंगाजल की नहीं। यह विषय उन्होंने पहली बार वैज्ञानिकों के समक्ष एक सेमिनार में रखा था। इसको वैज्ञानिकों ने भी माना कि इस विषय में अभी तक शोध नहीं हुआ। अशोक सिंघल ने इस विषय को पूज्य संतों के मार्गदर्शन में अनेकों बार सरकार के समक्ष रखा एवं अनेकों बार जागरण के लिए प्रेरित किया। अशोक सिंघल की आत्मा गंगा और राम में बसती थी। उन्होंने कहा कि 2014 से गंगा समग्र का प्रयास गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के लिए प्रयासरत है। प्रदर्शनी में ब्रज प्रांत, बलिया, कानपुर, काशी प्रांत, उत्तराखंड, दक्षिण बिहार, दक्षिण बंगाल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी में अब तक के किए हुए प्रयासों का चित्रण सजाया। श्री राय ने अपने संबोधन में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जिक्र करते हुए कहा कि 1905 में गंगा महासभा की स्थापना की। अंग्रेजां के खिलाफ गंगा जल के प्रवाह रोकने के लिए आंदोलन खड़ा किया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि गंगा मां के लिए अशोक सिंघल द्वारा किया गया प्रयास हम संतो के लिए अनुकरणीय है। उनका नाम हिंदू धर्म के पुरोधा के रूप में जाना जाएगा। मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता बनी रहे, इसका प्रयास हम सबको हमेशा करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय संयोजक चिंतामणि सिंह ने किया। इससे पूर्व गंगा समग्र कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन सम्पन्न हुआ और मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद महेश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम ने किया। ज्वाला देवी शिशु मंदिर रसूलाबाद की बालिकाओं ने दीप प्रज्ज्वलन के समय गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय संगठन मंत्री मिथिलेश, प्रचारक प्रमुख अशोक उपाध्याय, क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीश सिंह, प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, सनी सिंह, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, डॉ पीयूष, डॉ.नरेंद्र सिंह गौर, मुरार त्रिपाठी, गौरव जायसवाल, राकेश मिश्रा, नीरज अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, शंभू, सुरेश अग्रवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, सुजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in