councilor-urges-kovid-infected-people-to-be-cremated-elsewhere
councilor-urges-kovid-infected-people-to-be-cremated-elsewhere

पार्षद ने कोविड संक्रमितों का संस्कार अन्यत्र कराने का किया आग्रह

झांसी,05 मई (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना महामारी ने देश और दुनिया को इतना कुछ दिखा दिया, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। अस्पतालों से लेकर श्मशान घाट तक लाइन लगी हुई है। कोविड से मृत मरीजों के अन्तिम संस्कार के लिए चिन्हित श्यमशान में शवों के अन्तिम संस्कार से उठने वाले धुएं से लोग दहशत में है। इसको देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोविड से मृत लोगों का अन्तिम संस्कार अन्यत्र कराए जाने की मांग की है। ताकि बीमारी क्षेत्र को लोगों को चपेट में न ले सके। सरकारी आंकड़े कुछ भी कहें पर श्मशान घाटों की स्थिति और आंकड़े बताते हैं कि महानगर में कोरोना से हुई मौतों और सरकारी आंकड़ों में काफी भिन्नता है। आलम यह है कि श्मशान घाटों पर शवदाह के लिए निर्धारित स्थान भरे पड़े हैं। मुक्तिधाम पर लोगों को जहां जगह मिल रही है, वहीं अपनों का संस्कार कर दे रहे हैं। ऐसे में बाहर बड़ागांव गेट स्थित मुक्तिधाम की हालत पर क्षेत्रीय भाजपा पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार ने चिंता जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को लिखे पत्र में कहा कि मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार करने आ रहे हैं, जबकि आसपास आबादी है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका से क्षेत्रीय लोग भयभीत हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि बड़ागांव गेट मुक्तिधाम पर कोरोना संक्रमितों व लावारिश शवों का अंतिम संस्कार न कराकर आबादी से दूर किसी स्थान पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जाए। इससे संक्रमण की संभावना को टाला जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in