हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 15 गवर्निंग काउन्सिल पदों का परिणाम जारी
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 15 गवर्निंग काउन्सिल पदों का परिणाम जारी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 15 गवर्निंग काउन्सिल पदों का परिणाम जारी

प्रयागराज, 29 जून (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में गवर्निंग काउंसिल के 15 पदों पर मतगणना का कार्य सोमवार को पूरा हो गया और जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया की लगभग पूरी हो चुकी है। अब औपचारिक घोषणा और पदभार ग्रहण करना ही शेष रह गया है। जल्दी ही नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण कर लेगी। कार्यकारिणी के पदों पर मतगणना पूरी होने के बाद रमानुज तिवारी 2055 वोट पाकर पहले स्थान के लिए निर्वाचित हैं। प्रतिभा सिंह 1932 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मतगणना का कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी वशिष्ठ तिवारी की देख रेख में सम्पन्न कराया गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी 2020-21 का चुनाव फरवरी में हुआ था। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पांच पदों और संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला तथा कोषाध्यक्ष के पदों की मतगणना मार्च में लाकडाउन से पहले ही पूरी कर ली गई थी। कार्यकारिणी के पदों पर मतगणना का कार्य सबसे अंत में आरंभ हुआ। मतगणना शुरु होते ही वोटों की गिनती को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिस पर एल्डर कमेटी ने वोटों की गिनती रद्द करा कर नए सिरे से मतगणना प्रारंभ कराई। मगर इसके पूरा होने से पहले ही होली की छुट्टी और फिर लाकडाउन लागू हो गया। जिसकी वजह से मतगणना का कार्य बीच में ही रोक देना पड़ा। आठ जून से अनलाक लागू होने के बाद से ही एल्डर कमेटी मतगणना का कार्य पूरा करने के लिए प्रयासरत थी। लाकडाउन के दौरान महानिबंधक ने मतगणना की अनुमति देने से इंकार कर दिया। एल्डर कमेटी को 24 जून से मतगणना कराने की अनुमति मिली वह भी सिर्फ सात लोगों की मौजूदगी में। पांच दिनों में मतगणना पूरी हुई। कार्यकारिणी के चुनाव में सफल उम्मीदवारों में रामानुज तिवारी 2055 मत, प्रतिभा सिंह 1932, आलोक कुमार मिश्र 1859, रामेश्वर दत्त पांडेय 1840, आशुतोष कुमार त्रिपाठी 1793, रोहित शुक्ला 1748, मनोज कुमार पांडेय 1733, अंजनी कुमार त्रिपाठी 1727, चंद्रकांत त्रिपाठी 1600, गणेश मणि त्रिपाठी 1546, आमोद त्रिपाठी 1534, हया रिजवी 1427, इंद्रकुमार चौबे 1421, विनय कुमार तिवारी 1399, बीरेंद्र कुमार मिश्र 1368 रहे। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी, महासचिव प्रभाशंकर मिश्र, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र (अजय जयहिंद), अनिल कुमार पाठक, रजनीकांत राय, कृष्ण कुमार मिश्र, अंजू श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन अभिषेक शुक्ल, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी दिलीप कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव प्रेस राजेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव महिला मंजू कुमारी एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश चंद्र तिवारी रहे। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in