corona39s-war-will-win-with-caution-and-vigilance-mandalayukta
corona39s-war-will-win-with-caution-and-vigilance-mandalayukta

सावधानी और सतर्कता से जीतेंगे कोरोना की जंग : मण्डलायुक्त

गोरखपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार को गोरखपुर के कमिश्नर जयन्त नर्लिकर और पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ प्रीतेन्द्र सिंह ने इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश देते हुए आमजन से कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील भी की। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि पिछले वर्ष से ही बनाए गए कोविड-19 इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम रोगियों के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है। दूसरी लहर कोविड-19 की शुरू हो गई है। प्रशासन के साथ आमजन को भी जागरुक होना पड़ेगा। कोरोना के सभी प्रोटोकॉलो का गंभीरता से पालन करना होगा। सावधानी,दो गज़ दूरी, मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना से बचा जा सकता है। 45 वर्ष से अधिक के लोग जिला चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सुनिश्चित किए गए। प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 का टीका लगवाएं। टीका लगवाने के बाद भी मास्क व सैनिटाइजर का जरूर उपयोग करें। बहुत आवश्यक हो तभी अपने-अपने घरों से अपने कार्यों के लिए निकले अन्यथा अपने-अपने घरों में ही रहे। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। पहली जंग सफलतापूर्वक जीत ली थी दूसरी जंग भी जीतेंगे मण्डलायुक्त ने आगे कहा कि कोविड-19 को लेकर उपचार, फालोअप, एम्बुलेंस, एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं एल-1, एल-2, एल-3 कोविड अस्पतालों में समुचित उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को कॉल करके उनका हालचाल व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। इसका सही समय पर सही तरीके से उपचार दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। जिसका हम सब समय-समय पर निगरानी व निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ,एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, सीएमओ सुधाकर पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in