corona39s-leap-in-banda-172-new-cases-found
corona39s-leap-in-banda-172-new-cases-found

बांदा में कोरोना की लंबी छलांग, 172 नए केस मिले

बांदा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से फिलहाल बांदा को निजात मिलने की संभावना कम होती जा रही है। एक सप्ताह से एक सैकड़ा से अधिक संक्रमित व्यक्ति पाये जा रहे थे वही यह आंकड़ा अब प्रतिदिन 200 की ओर बढ़ रहा है।आज 172 संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। आज संक्रमित व्यक्तियों में 64 महिलाएं 10 बच्चे व पुरुष शामिल हैं। संक्रमित व्यक्तियों में सर्वाधिक युवा वर्ग शामिल है। देश और प्रदेश में ज्यों ज्यों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का डराने वाला आंकड़ा आ रहा है। ठीक उसी तरह से जनपद में भी संक्रमित व्यक्तियों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज 172 नए केस मिलने से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि जल्दी ही संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रतिदिन दो सौ हो जाएगी। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की गई सूची में सबसे बड़ा विस्फोट जिला अस्पताल में हुआ है। जहां एक डॉक्टर समेत 17 व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के पचुल्ला गांव में एक साथ 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो व सात वर्षीय बच्चियां भी शामिल है। इसी तरह जूनियर बॉयज हॉस्टल के तीन छात्र, राजकीय मेडिकल कॉलेज के तीन स्वास्थ्य कर्मी, जिला कारागार में चार कर्मचारी, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर सहित चार कर्मचारी व कालू कुआं की एक महिला चिकित्सक संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा महोखर स्थित नेत्रहीन कॉलेज में एक छात्र संक्रमित पाया गया है। इस बीच कालू कुआं, स्वराज कॉलोनी, इंदिरा नगर, आवास विकास कॉलोनी में अभी भी जबरदस्त संक्रमण फैला हुआ है। जहां प्रतिदिन आधा दर्जन से ज्यादा संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। आज शहर के जिन मोहल्लों में संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। उनमें अलीगंज स्वरूप कॉलोनी, गंगानगर, आजाद नगर, बलखंडी नाका, केवटरा, कैलाशपुरी, गायत्री नगर, कोतवाली रोड, अर्दली बाजार, डीएम कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैंड, कताई मिल, बिजली खेड़ा, तिंदवारी रोड, काशीराम कॉलोनी, महेश्वरी देवी रोड, छोटी बाजार, शांति नगर शामिल है। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में जसपुरा, बबेरू, अतर्रा, तिंदवारी, कतरावल, खुरहण्ड, सिंहपुर कोर्रही आदि गांव शामिल हैं। इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर टीकाकरण कराएं और हर व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि इस समय आईसोलोशन कुल 171 मरीज भर्ती है इनमें 14 आईसीयू में भर्ती है जिनकी हालत चिंताजनक है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in