कोरोना  को लेकर पुलिए ने किये कंधे मजबूत, तीन महीने की कार्ययोजना को लेकर एडीजी की बैठक
कोरोना को लेकर पुलिए ने किये कंधे मजबूत, तीन महीने की कार्ययोजना को लेकर एडीजी की बैठक

कोरोना को लेकर पुलिए ने किये कंधे मजबूत, तीन महीने की कार्ययोजना को लेकर एडीजी की बैठक

बागपत, 13 जून,(हि.स.)। जनपद का एडीजी ने दौरा कर राजपत्रित अधिकारियों के साथ शनिवार को एक बैठक ली और अनलाॅक के दौरान बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समीक्षा कर तमाम थानाध्यक्षों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने ओर पुरानी रंजिशों में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के सख्त आदेश दिए हैं। कोरोना को लेकर भी उन्होंने बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर काम करने के लिए कहा है ताकि आने वाले समय में उनको परेशानी का सामना न करना पडे़। पिछले काफी दिनों से देश मे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है और अनलॉक होने के बाद लोगों के आवागमन से संक्रमण के हालातों और बढ़ते अपराधों को लेकर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने आज बागपत पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण बैठक की है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा कर तमाम थाना प्रभारियों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने ओर पुरानी रंजिशों में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के सख्त आदेश दिए है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि मार्च के महीने से ही कोरोना वायरस माहामारी से बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन था और अब अनलॉक होने के बाद लोगों के आवागमन से हालात न बिगड़े तथा अनलॉक के बाद बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की समीक्षा की गई है। जनपद के थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि पुराने समय से चली आ रंजिशों से अपराध बढ़ने न पाएं। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप किस तरीके से काम किया जाए उस पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत तरीके से टिप्पणी करने और गलत पोस्टर वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस कर्मियों को लेकर उनका कहना था कि पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। समय-समय पर उनको जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के साथ ही गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल चार्ज संभालने के बाद आज पहली बार बागपत जनपद पहुंचे थे और यहां उन्होंने अगले तीन माह के लिए एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे कोरोना के चलते आने वाले संकट से बचा जा सकेगा। आने वाले तीन माह में पुलिस खुद को कोरोना से तो बचाएगी ही साथ ही उनके कंधों पर लोगों को बचाने की जिम्मेदारी भी होगी जिस पर कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in