कुशीनगर में 40 कोरोना वारियर्स चिकित्सक हुए सम्मानित
कुशीनगर में 40 कोरोना वारियर्स चिकित्सक हुए सम्मानित

कुशीनगर में 40 कोरोना वारियर्स चिकित्सक हुए सम्मानित

कुशीनगर, 02 जुलाई (हि.स.)। कसया के 40 चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के दौर में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया किया। डॉक्टर्स डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और कोरोना वारियर्स के रूप में इनके योगदान की सराहना की। चिकित्सकों ने डॉक्टर्स डे के औचित्य पर चर्चा की। बुधवार की देर रात कार्यक्रम का आयोजन वाइटल केयर फाउंडेशन ने एक होटल में किया था। कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. जी पी राय को कोरोना संक्रमण के दौर में सक्रिय रूप से जनसामान्य की सेवा करने और दो बार हुए आपराधिक वारदात के बावजूद आधी रात को भी आवास व क्लिनिक पर मरीज की सेवा में मौजूद हो जाने के लिये विशिष्ट सम्मान दिया गया। डॉ. सीपी गुप्ता को चिकित्सकीय सेवा के साथ सामाजिक व शिक्षा के प्रसार के कार्यों में योगदान के लिए और डॉ. काजी को उनकी सह्रदयता व मरीजों से मृदुल व्यवहार के लिए विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। विधायक ने इन चिकित्सकों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मानवता की सेवा में जुटने की अपील की। विधायक ने चिकित्सक रहे डॉ. जे पी सिन्हा के उल्लेखनीय योगदान की भी चर्चा करते श्रद्धासुमन अर्पित किया।विधायक ने कहा कि वर्तमान वैश्विक माहौल में देश के समक्ष उपजी चुनौतियों का सामना करने में चिकित्सक समुदाय को हर वक्त तैयार रहना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। सम्मान पाने वालों में डॉ. योगेश मध्येशिया, डॉ. अजय शाही, डॉ. शुभलाल, डॉ. आर एस यादव, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. नित्यानन्द, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. मृत्युंजय ओझा,डॉ. अरुण पांडेय, डॉ. विवेक, डॉ. समद आदि शामिल रहे। चिकित्सा शिक्षा में नवप्रवेशी अनुराधा प्रियदर्शनी व अमिताभ पांडेय को भी सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन व सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in