corona-vaccine-will-be-installed-in-a-private-hospital-in-pratapgarh
corona-vaccine-will-be-installed-in-a-private-hospital-in-pratapgarh

प्रतापगढ़ के एक निजी अस्पताल में लगेगा कोरोना टीका

प्रतापगढ़, 28 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार से कोरोना का टीका लगाने की शुरूआत हो जाएगी। टीका लगवाने वालों को एक डोज के लिए 250 रुपये देने होंगे। टीके की दूसरी डोज लगवानी अनिवार्य है। वहीं, जिला अस्पताल में टीका मुफ्त लगाया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइनकर्मियों को अलग-अलग तिथियों में कोरोना टीका लगाया जा चुका है। सोमवार से जिले के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर रोगियों को टीका लगाने की शुरूआत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर मोड़ स्थित रूमा नर्सिंग होम का चयन किया गया है। कोरोना टीके की एक डोज के लिए निजी अस्पताल स्वास्थ्य निदेशालय को 150 रुपये का भुगतान करेंगे। वैक्सीन की कीमत निदेशालय की ओर से दिए गए बैंक खाते में जमा करने के बाद निजी अस्पताल संचालक उसकी रसीद दिखाकर वैक्सीन प्राप्त कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in