corona-vaccine-to-be-installed-in-vehicles-from-may-21-ajay-shankar
corona-vaccine-to-be-installed-in-vehicles-from-may-21-ajay-shankar

21 मई से लोगों को वाहनों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन: अजय शंकर

गाजियाबाद, 17 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को तेज करने के लिए 21 मई से लोगों को वाहनों में ही टीके लगाए जाएंगे। वल्र्ड स्क्वायर माॅल में लोगों को ड्राइव थ्रू प्रक्रिया से टीके लगेंगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए। 21 मई से वल्र्ड स्क्वायर मॉल में लोगों को ड्राइव थ्रू प्रक्रिया से वाहनों में ही टीके लगाए जाएंगे। पंजीकरण कराकर और स्लॉट बुक कराकर जनपद में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए 21 मई से वल्र्ड स्क्वायर मॉल में लोगों को ड्राइव थ्रू प्रक्रिया के द्वारा टीके लगाए जाएंगे। लाभार्थी को उसकी गाडी में ही टीका लगाया जाएगा और आधे घंटे तक गाडी में ही चिकित्सक की निगरानी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक लोगों के संपर्क में रहने के कारण पत्रकारों और उनके परिवारजनों को जल्द वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर दिन में तीन बार वैक्सीनेशन के स्टेटस की जानकारी प्राप्त करते हुए उस पर प्रभावी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य को कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन एवं सेनेटाइजेशन की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in