corona-vaccine-sufficient-in-ballia-01-lakh-beneficiaries-vaccinated-so-far
corona-vaccine-sufficient-in-ballia-01-lakh-beneficiaries-vaccinated-so-far

बलिया में कोरोना की वैक्सीन पर्याप्त, अब तक 01 लाख लाभार्थियों को लगा टीका

बलिया, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच जिला प्रशासन का दावा है कि जनपद में 01 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना का टीका लग गया। जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि महानिदेशालय से और भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले को अब तक वैक्सीन की 107370 डोज प्राप्त हुई है। जिसमें से 45 वर्ष से अधिक उम्र के 102130 लोगों का कोरोना का टीकाकरण किया गया है। फिलहाल जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अभी भी 4820 डोज वैक्सीन उपलब्ध है। इसके अलावा महानिदेशालय से और भी अधिक डोज जल्द ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जिले के कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन की कमी की बात कही जा रही थी। जिससे लोग वापस लौट जा रहे थे। इन खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in