Corona Vaccination Dry Run with 330 Health Care Workers
Corona Vaccination Dry Run with 330 Health Care Workers

330 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

22 केंद्रों पर हुआ ड्राई रन, वैक्सीनेशन को छोड़ सभी औपचारिकताएं निभायीं ड्राई रन का दूसरा चरण भी सफल हमीरपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। कोविड टीकाकरण को लेकर सोमवार को जनपद के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया गया ड्राई रन का दूसरा चरण भी सफल रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने महकमे के अधिकारियों के साथ ड्राई रन की तैयारियों को परखा और जहां भी कोई कमी मिली, उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उधर, राठ-सरीला तहसीलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविन-एप की स्पीड स्लो होने की वजह से ड्राई रन की जानकारी अपडेट करने में थोड़ी देरी हुई। इस बार 330 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ कराए गए ड्राई रन में किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं आई। ड्राई रन में शामिल हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ टीकाकरण की पूरी रिहर्सल की गई। पुलिस विभाग ने भी इसमें पूरा सहयोग किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा चरण भी सफलतापूर्वक निपट गया। उन्होंने बताया कि राठ-सरीला के स्वास्थ्य केंद्रों में नेटवर्क की समस्या के चलते कोविन-एप के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। इसकी स्पीड इन केंद्रों में स्लो रही। वैक्सीनेशन का नंबर आते-आते इस कमी को भी ठीक करा लिया जाएगा। आज के ड्राई रन में 330 हेल्थ केयर वर्कर्स को चुना गया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र में तीन कक्षों में ड्राई रन की तैयारी की गई थी। पहले कक्ष में वेटिंग रूम, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे को आब्जर्वेशन रूम के तौर पर तैयार किया गया था। ड्राई रन के मद्देनजर लॉजिस्टिक सभी केंद्रों में समय से उपलब्ध कराया जा चुका था। इस काम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों का भी सराहनीय सहयोग रहा। इस बार पांच शहरी और 17 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राई रन कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in