कोरोना नियंत्रण में दूसरे देशों की अपेक्षा हमारी स्थिति काफी बेहतर : सुरेश खन्ना
कोरोना नियंत्रण में दूसरे देशों की अपेक्षा हमारी स्थिति काफी बेहतर : सुरेश खन्ना

कोरोना नियंत्रण में दूसरे देशों की अपेक्षा हमारी स्थिति काफी बेहतर : सुरेश खन्ना

अयोध्या, 18 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अयोध्या महानगर के वर्चुअल सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाये हैं। जिसके परिणाम स्वरुप भारत से अधिक चिकित्सीय सुविधा वाले देशों की अपेक्षा हमारी स्थिति काफी बेहतर है। एक्टिव केसों का आंकड़ा भी अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम है। लॉकडाउन में सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए एक लाख सत्तर हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए बीस लाख करोड़ का पैकेज जनता को दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कहां से आया यह एक विषय है परन्तु कोरोना कब जायेगा यह किसी को पता नहीं। वर्तमान में सबसे ज्यादा पचास प्रतिशत 21 से 40 आयु वर्ग के लोग इससे प्रभावित हैं। 60 से उपर उम्र के महज 8 प्रतिशत लोग ही इसकी चपेट में है। इसलिए युवा वर्ग को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वर्तमान में हमारे पास पचास हजार से अधिक टेस्ट करने की क्षमता है। करीब 25 सरकारी व 25 प्राईवेट लैब कोरोना टेस्ट की सुविधा है। इसके साथ में ट्रू नेट मशीन से भी टेस्टिंग हो रही है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों की बदौलत आज अयोध्या वैश्विक स्तर पर परिभाषित हो रही है। योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान करके केन्द्र व राज्य सरकार अयोध्या का विकास कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां अंतराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डा का निर्माण हो रहा है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण काल में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अनुशासन का परिचय देते हुए जरुरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने कार्य किया। लाकडाउन में गरीबों राशन किट व भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए कई जगहों पर शिविर लगाये गये। अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया गया तथा बड़ी संख्या में मास्क व सेनिटाईजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, शकुंतला त्रिपाठी, शैलेन्दर कोरी, कमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in