corona-positive-active-patients-figure-in-kanpur-reaches-667-160-new-patients
corona-positive-active-patients-figure-in-kanpur-reaches-667-160-new-patients

कानपुर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 667, 160 मिले नये मरीज

— 601 स्वास्थ्य टीमों ने 28684 घरों का किया सर्वे, 265 लोगों में मिले लक्षण कानपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। ऐतिहासिक गंगा मेला पर जहां शहरवासी शुक्रवार को अंग्रेजी हुकूमत की हार का प्रतीक गंगा मेला का जश्न मना रहे थे तो वहीं कोरोना ने तेजी से शहरवासियों के बीच पांव पसार दिया। सीएमओ की ओर से जारी जांच रिपोर्ट के मुताबिक आज 160 नये मरीजों पर कोरोना की पुष्टि हुई है और इस प्रकार कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 667 जा पहुंची है। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर शहर में बराबर बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को भी जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में आशातीत वृद्धि हुई। हालांकि कोरोना की वैक्सीन जनपद में लगना शुरु हो गयी है, पर कोरोना पॉजिटव के केस भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी चिंतित हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में कोरोना की दो प्रकार की वैक्सीन अभियान के तहत लगाई जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के प्रति जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इन दिनों फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 160 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिनका समुचित इलाज चल रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की 601 टीमें घरों—घरों पर सर्वे कर रही हैं और आज टीमों ने करीब 28684 घरों का सर्वे किया है और लक्षण मिलने वाले 265 व्यक्तियों का सैंपल भी लिया गया है। बताया कि अब जनपद में 667 कोरोना पॉजिटिव के केस एक्टिव हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in