corona-investigation-of-roadways-commuters-taking-place-in-camp-arm
corona-investigation-of-roadways-commuters-taking-place-in-camp-arm

कैम्प लगा कर रोडवेज यात्रियों की हो रही कोरोना जांच : एआरएम

कानपुर, 06 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रोडवेज विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है। तो वही झकरकटी स्थित अंतरराज्यीय बस स्टाप में भी बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 का कैम्प लगाकर यात्रियों की जांच की जा रही है। शहीद मेजर सलमान बस स्टेशन के एआरएम राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बस स्टेशन में बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए। उनके लिए 28 फरवरी से कोरोना जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें कि मुख्य रूप से महाराष्ट्र व नेपाल की ओर से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें कि उन यात्रियों की कोरोना जांच होने के बाद ही उन्हें उनके गंतव्य की ओर आगे भेजा जा रहा है। जिससे उनके संपर्क में आने के बाद किसी और को इस बीमारी से संक्रमित न होना पड़े। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को कोरोना संक्रमण के जांच के दौरान 56 लोगों की सैम्पलिंग ली गई थी। जिसमे कि एक युवक को संक्रमित पाए जाने पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं शहर में आने वाले यात्रियों की उनके द्वारा की गई यात्रा की भी जानकारी मिल सके इसके लिए भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in